शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. The plane survived the crash in Britain
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (19:19 IST)

ब्रिटेन में क्रैश होते-होते बचा विमान, पायलट की हो रही तारीफ...

ब्रिटेन में क्रैश होते-होते बचा विमान, पायलट की हो रही तारीफ... - The plane survived the crash in Britain
ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ब्रिटिश एयरवेज का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स आखिरी वक्त में पायलट की सूझबूझ और विमान को दोबारा हवा में उड़ा ले जाने के फैसले की तारीफ कर रहे हैं।

खबरों के अनुसार, एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ब्रिटिश एयरवेज का एक विमान तेज हवा के कारण डगमगाने लगता है और उसका संतुलन बिगड़ जाता है, तभी पायलट अपना इरादा बदलते हुए प्लेन को हवा में उड़ा ले जाता है।सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

गनीमत ये रही कि कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ। विमान में कितने लोग सवार थे, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन सभी लोग सुरक्षित हैं।