शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. terrorist Hafeez saeed gets relief in Pakistan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (11:03 IST)

हाफिज सईद को पाकिस्तान सरकार से बड़ी राहत, प्रतिबंधित संगठनों की सूची से हटे उसके संगठन

हाफिज सईद को पाकिस्तान सरकार से बड़ी राहत, प्रतिबंधित संगठनों की सूची से हटे उसके संगठन - terrorist Hafeez saeed gets relief in Pakistan
पाकिस्‍तान की ओर से गुरुवार को आंतकी संगठनों की जो सूची जारी की गई है, उसके मुताबिक 2008 के मुंबई हमले का मुख्य साज़िशकर्ता हाफिज सईद आतंकवादी नहीं है।
 
पाकिस्‍तान ने हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) और आतंकवाद के लिए पैसा मुहैया कराने वाले संगठन फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) को आतंकवादी संगठन की लिस्‍ट से बाहर रखा है।
 
हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) और आतंकवाद के लिए पैसा मुहैया कराने वाले संगठन फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) को आतंकवादी संगठन की लिस्‍ट से बाहर रखा है।
 
पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सत्‍ता में आने के बाद यह माना जा रहा था कि पाकिस्‍तान अपने मुल्‍क के आतंकी संगठनों पर नकेल कसेगा। हालांकि अभी तक ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
ट्रंप के सेलफोन विवाद पर व्‍हाइट हाउस ने किया खुलासा, न्यूयॉर्क टाइम्स को दी चुनौती