• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Terrorist attack in US University
Written By
Last Updated :काबुल , गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (11:59 IST)

अफगानिस्तान में अमेरिकी यूनिवर्सिटी पर आतंकी हमला, 12 की मौत

अफगानिस्तान में अमेरिकी यूनिवर्सिटी पर आतंकी हमला, 12 की मौत - Terrorist attack in US University
काबुल। अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी विश्वविद्यालय पर हुए हमले में 12 की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस हमले के खत्म होने की जानकारी दी है। सुरक्षाबलों ने हमला करने वाले दोनों हमलावरों को सुरक्षा बलों ने मार दिया है।
 
 
 
काबुल पुलिस के प्रमुख अब्दुल रहमान रहीमी ने बताया कि मारे गए लोगों में एक गार्ड भी शामिल है। वहीं करीब 700 छात्रों को वहां से बचाया गया है। रहमी ने बताया कि हमले में एक विदेशी शिक्षक घायल हो गया है।
 
काबुल स्थित विश्वविद्यालय पर किए हमले की तत्काल किसी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है। 2006 में इसकी स्थापना अमेरिकी प्रणाली के आधार पर लिबरल आर्ट्स से जुड़े पाठ्यक्रम पढ़ाने के लिए की गई थी। वर्तमान में यहां करीब 1000 से अधिक छात्र हैं।
 
लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी हेदयातुल्लाह स्तनीकजेई ने बताया कि हमले में विश्वविद्यालय में तैनात एक गार्ड की मौत हो गई और घायलों में एक विदेशी शिक्षक भी शामिल है। इस पर विश्वविद्यालय प्राधिकारी तत्काल कोई बयान नहीं लिया जा सका।
 
काबुल के इमरजेंसी हॉस्पिटल के कार्यक्रम निदेशक डिजेन पैनिक ने कहा कि पांच महिलाओं समेत 18 घायल लोगों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इनमे से तीन की स्थिति गंभीर है। 
 
काबुल पुलिस के अपराधिक जांच विभाग के प्रमुख फरायदून ओबैदी ने कहा कि हमने अपना अभियान खत्म कर लिया है। दो हमलावरों को मारा जा चुका है। (भाषा)