शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Terrorist attack in Iraq village, 12 killed
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (18:15 IST)

इराक के गांव में ISIS का हमला, 12 लोगों की मौत

इराक के गांव में ISIS का हमला, 12 लोगों की मौत - Terrorist attack in Iraq village, 12 killed
एरबिल (इराक)। उत्तरी इराक के एक गांव में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के हमले में कुर्दिश बल के एक सदस्य समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। कुर्दिश मीडिया ने शुक्रवार को यह खबर दी।

सरकारी प्रसारक रूडा ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि यह हमला मखमौर क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार देर शाम को हुआ जिसके बाद कुर्दिश पेशमेर्गा बलों के साथ टकराव पैदा हो गया। मारे गए लोगों में नौ पेशमर्गा एवं तीन नागरिक हैं।

वैसे इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अन्य ब्योरा भी तत्काल उपलब्ध नहीं है। आईएस को 2017 में लड़ाई के मैदान में हरा दिया गया था लेकिन कुर्दिश पेशमर्गा लड़ाकों समेत इराकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमले किया जाना आम है। कई इलाकों में आतंकी सक्रिय हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
परमबीर सिंह ने निलंबन आदेश लेने से किया इनकार, अदालत में जाने की दी धमकी