सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Parambir Singh refuses to take suspension order
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (18:28 IST)

परमबीर सिंह ने निलंबन आदेश लेने से किया इनकार, अदालत में जाने की दी धमकी

Parambir Singh
मुंबई। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को सेवा से निलंबित कर दिया गया, लेकिन उन्होंने तकनीकी आधार पर निलंबन आदेश लेने से मना कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, सिंह होमगार्ड के महानिदेशक का पद संभाल रहे थे और उन्हें निलंबित किया गया, लेकिन उन्होंने निलंबन आदेश लेने से इनकार कर दिया और आदेश के खिलाफ अदालत में जाने की धमकी दी।

निलंबन आदेश में कहा गया है कि अखिल भारतीय सेवा नियम, 1969 के तहत महाराष्ट्र सरकार परमबीर सिंह को तत्काल प्रभाव से आगामी तारीख तक के लिए निलंबित करती है।(वार्ता)