बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Taiwans military chief of staff, 7 others killed after helicopter crash
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (15:38 IST)

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ मिलिट्री स्टाफ की मौत

Helicopter
ताइपे। ताइवान के पहाड़ी इलाके में गुरुवार सुबह एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चीफ ऑफ मिलिट्री स्टाफ शेन यी-मिंग और अन्य सात लोगों की मौत हो गई। पहले मिंग को लापता बताया गया था।
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता शिह शुन वेन के अनुसार यूएच-60एम हेलीकॉप्टर के ताइपे के पास पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने से शेन यी-मिंग की मौत हो गई।

5 अन्य लोगों को बचा लिया गया है। हेलीकॉप्टर में 13 लोग सवार थे। मिंग नव वर्ष (चांद वाले कैलेंडर के अनुसार) से पहले पूर्वोत्तर की यिलान काउंटी में सैनिकों से मुलाकात करने जा रहे थे। (Symbolic image)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री ने 353वें प्रकाश पर्व पर गुरु गोबिंद सिंह को किया याद