गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Surya Namaskar Yajna recognised in US Congress
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , गुरुवार, 26 जनवरी 2017 (08:42 IST)

सूर्य नमस्कार यज्ञ को अमेरिकी कांग्रेस की मान्यता

सूर्य नमस्कार यज्ञ को अमेरिकी कांग्रेस की मान्यता - Surya Namaskar Yajna recognised in US Congress
वाशिंगटन। सूर्य नमस्कार यज्ञ या 'हेल्थ फॉर ह्यूमेनिटी योगाथन' को इसके 10वें सालगिरह के मौके पर अमेरिकी कांग्रेस में मान्यता मिल गई है।
 
इलिनॉयस के सांसद बिल फोस्टर ने सदन में कहा, 'माननीय अध्यक्ष, मैं यहां हिंदू स्वयंसेवक संघ के 10वें 'हेल्थ फॉर ह्यूमेनिटी योगाथन' या 'सूर्य नमस्कार यज्ञ' को मान्यता देने के लिए खड़ा हूं।'
 
फोस्टर ने कहा, 'सूर्य नमस्कार सामान्य रूप से 10 चरणों वाली योग मुद्रा है जिसमें आसानी से सांस लेने की तकनीक सिखाई जाती है जो कि शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को काफी लाभ पहुंचाता है।'
 
उन्होंने कहा कि हर साल दुनिया भर में हिंदू 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाते हैं, इस दिन को मौसम के बदलाव के रूप में देखा जाता है क्योंकि सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है। इस अवसर पर 14 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक हिंदू स्वयंसेवक संघ योग फॉर हेल्थ, हेल्थ फॉर ह्यूमेनिटी योगाथन का आयोजन करते हैं।
 
फोस्टर ने कहा कि इस 16 दिवसीय कार्यक्रम में योग के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी और स्वस्थ तन और मन को पाने में इसके लाभों के बारे में बताया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आओ जश्न मनाए, गणतंत्र दिवस मनाए