रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Suicide Attack, Energy Plant, Iraq
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (18:03 IST)

इराक में ऊर्जा संयंत्र पर आत्मघाती हमला, 7 की मौत

इराक में ऊर्जा संयंत्र पर आत्मघाती हमला, 7 की मौत - Suicide Attack, Energy Plant, Iraq
समारा। इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को एक ऊर्जा संयंत्र पर हुए आत्मघाती हमले में 7 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। इसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने 2 आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया और 3 कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
 
एक इराकी सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि राजधानी से उत्तर में करीब 100 किलोमीटर दूर सशस्त्र और ग्रेनेड लिए तथा विस्फोटक बेल्ट पहने 3 हमलावर समारा में एक ऊर्जा संयंत्र में घुस गए। 
 
अधिकारी ने पहचान छुपाए जाने की शर्त पर बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान हमलावरों ने संयंत्र के कर्मचारियों पर हमला किया जिससे 7 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। इसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने 2 आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया और 3 कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। 
 
हमले की तत्काल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन इराक में लगातार आत्मघाती हमले करता रहता है। (वार्ता)