• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Srilankan Airlines tyre bursts on landing in Chennai
Written By
Last Updated : रविवार, 17 फ़रवरी 2019 (18:25 IST)

चेन्नई हवाई अड्डे पर श्रीलंकाई एयरलाइन के विमान के टायर की हवा निकली

Sri Lankan Airlines
चेन्नई। कोलंबो से रविवार सुबह चेन्नई हवाई अड्डे पहुंचे श्रीलंकाई एयरलाइन के एक विमान को पार्किंग बे में ले जाने के दौरान उसके एक टायर की हवा निकल गई।
 
हवाई अड्डे के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, क्योंकि विमान में सवार सभी 142 यात्री पहले उतर गए थे।
 
अधिकारी ने कहा कि यह तब हुआ, जब विमान को बे में खड़ा करने के लिए ले जाया जा रहा था। घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है। अधिकारी के मुताबिक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। श्रीलंकाई एयरलाइन के अधिकारियों से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो पाया।