शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. SpaceX postpones test flight to Starship
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (12:23 IST)

अंतिम क्षण में टली SpaceX के Starship रॉकेट यान की परीक्षण उड़ान

अंतिम क्षण में टली SpaceX के Starship रॉकेट यान की परीक्षण उड़ान - SpaceX postpones test flight to Starship
केप कैनेवरल (अमेरिका)। स्पेसएक्स के अत्याधुनिक स्टारशिप की ऊंचाई वाली परीक्षण उड़ान को टेक्सास में अंतिम क्षण में स्थगित कर दिया गया। स्पेसएक्स रॉकेट यान का एक ऐसा नमूना प्रक्षेपित करने वाला था, जिसका डिजाइन कंपनी के प्रमुख एलन मस्क तैयार कर रहे हैं,जिसके जरिए लोगों को मंगल पर ले जाया जाना है।

इसका लक्ष्य स्टारशिप को अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई (आठ मील) पर लेकर जाना और इसके बाद इसे वापस लंबवत उतारना था, लेकिन प्रक्षेपण के मात्र 1.3 सेकंड पहले स्वचालित इंजन बंद हो गया। स्पेसएक्स ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि आज और काम नहीं होगा और इस बारे में कुछ नहीं बताया गया कि दोबारा कोशिश कब की जाएगी।

स्पेसएक्स पहले ही स्टारशिप की पांच उड़ानों का परीक्षण कर चुका है, लेकिन ये सभी 490 फुट से ऊपर नहीं गए थे। स्पेसएक्स ने स्टारशिप बनाने और परीक्षण के लिए मैक्सिको की सीमा के निकट टेक्सास के दक्षिण पूर्वी किनारे पर बोका चिका का अधिग्रहण किया है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत-पाक युद्ध : बांग्लादेश का उदय (Indo-Pakistan War-1971)