तनाव बढ़ा, दक्षिण कोरिया ने भी दागी दो बैलिस्टिक मिसाइलें
सोल। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करके ताजा उकसावे की घटना के बाद दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी।
रूसी समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल दागने के छह मिनट के बाद दक्षिण कोरिया ने कोरियाई सीमा के पास पूर्वी तट पर दो मिसाइलों का परीक्षण किया।
जापान के समुद्र को निशाना बनाकर पहली मिसाइल दागी गई। दूसरा परीक्षण सफल नहीं रहा और दागे जाने के कुछ देर बाद वह निष्क्रिय हो गई।
तास ने दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप के हवाले कहा है कि इससे यह संकेत है कि उत्तर कोरिया की ओर से उकसाने पर दक्षिण कोरिया तुरंत जवाब दे सकता है।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइल दागी जो जापान के ऊपर से होते हुए प्रशांत महासागर में गिरी। (वार्ता)