गुरुवार, 6 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. South Korea fighter plane drops bomb in residential area
Last Updated : गुरुवार, 6 मार्च 2025 (11:54 IST)

दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमान ने गलती से गिराए बम, वायुसेना ने मांगी माफी

दक्षिण कोरिया के एक लड़ाकू विमान ने गुरुवार को प्रशिक्षण के दौरान गलती से एक अन्य असैन्य क्षेत्र पर आठ बम गिरा दिए, जिससे सात लोग घायल हो गए।

दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमान ने गलती से गिराए बम, वायुसेना ने मांगी माफी - South Korea fighter plane drops bomb in residential area
South Korea fighter plane : दक्षिण कोरिया के एक लड़ाकू विमान ने गुरुवार को प्रशिक्षण के दौरान गलती से एक अन्य असैन्य क्षेत्र पर आठ बम गिरा दिए, जिससे सात लोग घायल हो गए। फायरिंग रेंज से बाहर बमबारी से लोगों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद वायुसेना ने लोगों से माफी मांगी। 
 
वायुसेना ने एक बयान में बताया कि केएफ-16 लड़ाकू विमान द्वारा असामान्य रूप से छोड़े गए एमके-82 बम ‘फायरिंग रेंज’ (बमबारी के लिए निर्धारित क्षेत्र) के बाहर गिरे, जिससे अनिर्दिष्ट असैन्य क्षति हुई। उसने कहा कि वह दुर्घटना के कारणों की जांच करने और नुकसान का पता लगाने के लिए एक समिति गठित करेगी। उसने कहा कि लड़ाकू विमान वायुसेना के साथ संयुक्त अभ्यास में भाग ले रहा था।
 
वायुसेना ने आम नागरिकों को हुए नुकसान के लिए माफी मांगी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उसने कहा कि वह पीड़ितों को मुआवजा देगी और अन्य आवश्यक कदम उठाएगी।
 
वायु सेना के बयान में यह नहीं बताया गया कि दुर्घटना कहां हुई लेकिन दक्षिण कोरियाई मीडिया ने बताया कि यह दुर्घटना पोचियन शहर में हुई, जो उत्तर कोरिया की सीमा के करीब है।
 
‘योनहाप’ समाचार एजेंसी ने बताया कि पांच आम नागरिक और दो सैनिक घायल हुए हैं। उसने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है लेकिन उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। उसने यह भी कहा कि सात इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
edited by : Nrapendra Gupta