सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. social media ban in pakistan facebook Instagram
Last Modified: शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (13:24 IST)

पाकिस्‍तान में Facebook, Instagram पर प्रतिबंध, बिना नोटिस दिए सोशल मीडिया पर कसा शिकंजा

instagram-Facebook
पाकिस्तानी सरकार ने छह महीने से ज्यादा समय तक एक्स (पहले ट्विटर) को सफलतापूर्वक ब्लॉक करने के बाद दो और सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम को प्रतिबंधित कर दिया है। पाकिस्तान सरकार के इस कदम को सोशल मीडिया को पूरी तरह से बंद करने की तौर पर देखा जा रहा है।

पहले एक्‍स किया था बैन : बता दें कि सोशल मीडिया एक्स को 6 महीने से ज्यादा समय तक ब्लाक करने के बाद पाकिस्तान सरकार ने अब फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे दूसरे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों को निशाना बनाया है। इन प्लेटफार्मों तक लोगों की पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसे इंटरनेट मीडिया पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के रूप में देखा जा रहा है।

यूजर्स हुए परेशान : पाकिस्तान में बुधवार से फेसबुक और इंस्टाग्राम को प्रतिबंधित कर दिया गया। इससे यूजर्स को विभिन्न इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। कुछ यूजर्स को मेटा के स्वामित्व वाले वाट्सएप जैसे अन्य एप के साथ भी समस्याएं हो रही हैं। पाकिस्तान सरकार की ओर से फेसबुक एवं इंस्टाग्राम तक पहुंच पर प्रतिबंध के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

क्‍यों लगाया बैन : सांप्रदायिक हिंसा से बचने के लिए लिया गया यह फैसला यह प्रतिबंध उच्च न्यायपालिका, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) और सरकार पर दबाव बनाए रखने वाले शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान के बीच चल रही खींचतान के बीच लगाया गया है। मुख्यमंत्री मरयम नवाज की अगुआई वाली पंजाब सरकार इससे पहले ही पवित्र महीने के दौरान सांप्रदायिक हिंसा से बचने के लिए संघीय सरकार से सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिबंध लगाने को कह चुकी थी।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
सर्वर ठप होने से दुनिया परेशान, क्या बोला माइक्रोसॉफ्‍ट?