मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. SKCON temple attacked in Bangladesh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 मार्च 2022 (12:30 IST)

बांग्‍लादेश में इस्‍कॉन मंदिर पर हमला, कई लोग हुए घायल, कट्टरपंथियों ने मचाई लूटपाट

बांग्‍लादेश में इस्‍कॉन मंदिर पर हमला, कई लोग हुए घायल, कट्टरपंथियों ने मचाई लूटपाट - SKCON temple attacked in Bangladesh
बांग्लादेश में एक बार फिर से उग्र कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिर पर हमला कर दिया है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित इस्कॉन राधाकांता मंदिर पर गुरुवार को करीब 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने लूटपाट के साथ तोड़फोड़ की। इस दौरान हिंदू समाज के कई लोग घायल हो गए।

खबरों के अनुसार, बांग्लादेश सरकार के तमाम दावों के बावजूद वहां अल्पसंख्यक हिंदू कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। एक बार फिर कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है। ढाका के वारी में 222 लाल मोहन साहा स्ट्रीट में स्थित इस्कॉन राधाकांता मंदिर में गुरुवार शाम को ये हमला हुआ।

ये हमला हाजी सैफीउल्लाह की अगुआई में हुआ। सैफुल्लाह की अगुवाई में 200 से अधिक लोग मंदिर में जबरन घुसे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। यही नहीं भीड़ ने मंदिर में लूटपाट भी की। इस दौरान मंदिर में मौजूद कुछ लोगों से मारपीट भी की गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

बांग्लादेश में पिछले कुछ साल में हिंदुओं और उनके मंदिर पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। पिछले साल ही नवरात्रि के दौरान कुछ दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले किए गए थे।कुछ कट्टरपंथी लगातार इस तरह के हमले कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
पेट्रोल और डीजल में नहीं हुआ बदलाव, जानिए क्‍या हैं 4 महानगरों में भाव...