शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Singers and MBA in IS Video
Written By
Last Modified: ढाका , शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (07:42 IST)

आईएस के वीडियो में दिखे गायक और एमबीए युवक

आईएस के वीडियो में दिखे गायक और एमबीए युवक - Singers and MBA in IS Video
ढाका। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की ओर से दुनियाभर में और अधिक आतंकवादी हमले करने की धमकी देने वाले जारी ताजा वीडियो में दिखाई दिए तीन बंगलादेशी युवकों में से एक डेंटिस्ट, एक गायक और एक एमबीए का छात्र है।
 
सूत्रों के अनुसार वीडियो में दिखे एक युवक की पहचान तहमीद रहमान शफी के रूप में हुई है जो एक उभरता हुआ गायक है।  वह रियलिटी शो में हिस्सा ले चुका है। शफी दिवंगत चुनाव आयुक्त शफीउर रहमान का बेटा है।
 
वीडियो में सभी तीनों युवकों ने बंगला में बात की केवल शफी ने अपनी बात का अंग्रेजी में अनुवाद किया। आईएसआईएस का यह वीडियो मंगलवार को एक खुफिया वेबसाइट पर जारी किया गया था।
 
अधिकारियों ने बताया कि आईएस के जारी तथाकथित वीडियो में दिखाई दिए तीन युवकों में से एक मॉडल नैला नईम का पूर्व पति तुषार है और वह पेशे से डेंटिस्ट है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
आज पांच शेयर दांव लगाने के लिए