शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Singapore, free air ticket
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 मार्च 2015 (17:05 IST)

खुशखबर, ‍सिंगापुर से हवाई जहाज से लौटें मुफ्त

Singapore
मुंबई। किफायती विमानन सेवाएं देने वाली सिंगापुर की कंपनी टाइगर एयर ने 'पे टू गो, रिटर्न फॉर फ्री' ऑफर पेश किया हैं। इसके लिए उसने देश के तीसरे बड़े निजी बैंक एक्सिस बैंक के साथ करार किया है

कंपनी ने बताया कि सिंगापुर के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में 17 मार्च से 29 मार्च के दौरान वहां जाने के लिए टिकट बुक करने वाले एक्सिस बैंक के ग्राहकों को वापसी का टिकट मुफ्त दिया जाएगा। उसने बताया कि ऑफर के तहत 5 जुलाई से 30 सितंबर तक की टिकट बुक कराई जा सकेगी।

इसके तहत सिंगापुर जाने और वापस लौटने का टिकट एक साथ कराने पर वापसी का शुल्क नहीं लिया जाएगा हालांकि अन्य करें देय होंगी। उल्लेखनीय है कि टाइगर एयर पांच भारतीय शहरों से सिंगापुर के लिए 37 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। (वार्ता)