मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. न्यू मैक्सिको में सिख व्यक्ति के रेस्तरां में तोड़फोड़, घृणा संदेश भी लिखे
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 जून 2020 (08:43 IST)

न्यू मैक्सिको में सिख व्यक्ति के रेस्तरां में तोड़फोड़, घृणा संदेश भी लिखे

New mexico | न्यू मैक्सिको में सिख व्यक्ति के रेस्तरां में तोड़फोड़, घृणा संदेश भी लिखे
वॉशिंगटन। न्यू मैक्सिको के सांता फे सिटी में एक सिख व्यक्ति के रेस्तरां में तोड़फोड़ की गई और उसकी दीवारों पर घृणा संदेश लिख दिए गए।
 
मंगलवार को मीडिया में आई एक खबर के अनुसार 'इंडियन पैलेस' नाम के रेस्तरां को करीब 1,00,000 डॉलर का नुकसान पहुंचा है। स्थानीय पुलिस और एफबीआई इस घटना की जांच कर रहे हैं। सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (एसएएलडीईएफ) ने इस घटना की निंदा की है।
 
एसएएलडीईएफ की कार्यकारी निदेशक किरन कौर गिल ने कहा कि इस तरह की नफरत और हिंसा अस्वीकार्य है और सभी अमेरिकियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
 
स्थानीय अखबार के अनुसार रेस्तरां की मेजों को पलट दिया गया, कांच के बर्तन फर्श पर पटककर तोड़ दिए गए, शराब के रैक खाली कर दिए गए, एक देवी की प्रतिमा में भी तोड़फोड़ की गई और कम्प्यूटर चोरी कर लिए गए। रेस्तरां के मालिक बलजीत सिंह ने कहा कि मैं रसोई में गया, मैंने सबकुछ देखा और मुझे लगा कि यह क्या हो गया? यहां क्या चल रहा है?
 
रेस्तरां की दीवारों, काउंटरों और अन्य उपलब्ध जगहों पर 'व्हाइट पावर', 'ट्रंप 2020, 'घर जाओ' लिखा गया और इससे भी खराब बातें स्प्रे पेंटिंग से लिखी गईं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Navratri 2020 Recipes : नवरात्रि में रख रहे हैं उपवास तो ट्राय करें समा के चावल की स्वादिष्ट इडली