शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sahara Group, Plaza Hotel, Subrata Roy Sahara
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 मई 2018 (23:04 IST)

सहारा समूह के अमेरिकी होटल का हुआ सौदा, ये होगी कीमत...

सहारा समूह के अमेरिकी होटल का हुआ सौदा, ये होगी कीमत... - Sahara Group, Plaza Hotel, Subrata Roy Sahara
न्यूयॉर्क। सहारा समूह की अमेरिका में स्थित ऐतिहासिक होटल ‘प्लाजा होटल’ को 60 करोड़ डॉलर (करीब चार हजार करोड़ रुपए) में खरीदने के लिए दो निवेशकों ने मिलकर एक सौदा किया है। इस होटल में सुब्रत रॉय की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है।


अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, दुबई स्थित व्हाइट सिटी वेंचर्स के संस्थापक शहल खान और हकीम ऑर्गेनाइजेशन के कामरान हकीम ने प्लाजा होटल की बहुलांश हिस्सेदारी 60 करोड़ डॉलर में खरीदने का सौदा किया है। इस सौदे के 25 जून को पूरा होने का अनुमान है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सहारा समूह के कॉर्पोरेट वित्त प्रमुख संदीप वाधवा और होटल में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले संत सिंह चटवाल ने सौदे की पुष्टि की है। हालांकि दोनों ने सौदे की गोपनीयता का हवाला देकर और जानकारी देने से इनकार किया है।

उल्लेखनीय है कि 1907 में बने इस ऐतिहासिक होटल का स्वामित्व कभी अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी के पास था। (भाषा)