गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russian surveillance plane creates buzz in Washington
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (09:58 IST)

रूसी निगरानी विमान से वाशिंगटन में मची अफरा-तफरी

रूसी निगरानी विमान से वाशिंगटन में मची अफरा-तफरी - Russian surveillance plane creates buzz in Washington
वाशिंगटन। अमेरिका की राजधानी में कम ऊंचाई पर उड़ने वाले एक रूसी विमान ने उत्तेजना फैल गई। बाद में यह एक टोही विमान निकला जिसे अमेरिकी सरकार ने ‘ओपन स्काईज’ संधि के तहत उड़ान भरने की अनुमित दी थी।
 
रूस और अमेरिका दोनों ने इस संधि पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत (संधि में शामिल) सभी 34 सदस्य देशों के पूर्ण क्षेत्र में हथियार रहित निगरानी विमानों को उड़ने की अनुमति है। इन उड़ानों का उद्देश्य सैन्य गतिविधि में पारदर्शिता को बढ़ावा देना, अविश्वास कम करना या गलतफहमी दूर करना और अन्य निगरानी हथियार नियंत्रण तथा अन्य समझौतों में मदद करना है।
 
पेंटागन के प्रवक्ता डेन गैफनी ने कहा कि वह अभियान खत्म होने तक विमान के मार्ग का खुलासा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी विशिष्ट अभियान के कई खंड होते हैं जिन्हें पूरा होने में कुछ दिन लगेंगे।
 
इस बीच, वाशिंगटन पुलिस ने एक पूर्व चेतावनी जारी कर कहा, अधिकृत कम ऊंचाई वाले विमान वाशिंगटन में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे (स्थानीय समय) के बीच वर्जित हवाई क्षेत्र में दाखिल होंगे। बयान में कहा कि बड़े विमान सीधे अमेरिकी राजधानी के ऊपर से उड़ सकते हैं। विमान की निगरानी वाशिंगटन पुलिस कमांड सेंटर और अन्य संघीय सरकारी एजेंसियों द्वारा की जाएगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया की मिसाइल नष्ट कर सकता है जापान