अमेरिका को बड़ा झटका, रूसी नागरिक ने एनएसए को इस तरह लगाया चूना
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से संबंधित चोरी हुई सूचनाएं और हैकिंग टूल्स मुहैया कराने की पेशकश करने वाले एक रूसी नागरिक ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी 'नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी' (एनएसए) को पिछले वर्ष एक लाख डॉलर की चपत लगाई।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अमेरिकी और यूरोपीय सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि रूसी नागरिक को साइबर हथियार और अन्य गोपनीय सूचनाएं देने के एवज में 10 लाख डॉलर के इनाम की पहली किस्त के तौर पर एक लाख डॉलर की रकम दी गई थी। एनएसए ने गत सितंबर में बर्लिन के एक होटल में ये पैसे पहुंचाए थे लेकिन रूसी नागरिक ने उसे हैकिंग टूल्स की बजाय ट्रंप और अन्य लोगों से संबंधित असत्यापित और नकली सामग्री उपलब्ध कराई।
गोपनीय हैकिंग टूल्स की चोरी एसएनए के लिए बड़ी क्षति थी और उसने यह पता लगाने का प्रयास किया था कि क्या-क्या गायब हुआ है। इस दौरान ट्रंप से जुड़ी जानकारियों की भी चोरी हुई थी।
एक रूसी नागरिक ने उन्हें हैकिंग टूल्स और ट्रंप के बारे में जानकारी मुहैया कराने की पेशकश की थी। एनएसए हालांकि रूसी नागरिक से इस संबंध में जानकारी हासिल नहीं करना चाहता था क्योंकि उसका रूसी खुफिया एजेंसियों और पूर्वी यूरोपीय साइबर अपराधियों के साथ संबंध होने का संदेह था।
बाद में अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने इस आशंका से रूसी नागरिक से सूचनाएं लेनी बंद कर दी कि ऐसा करने से रूस अमेरिकी सरकार में अंदरूनी कलह पैदा करने में सफल हो जाएगा। (वार्ता)