शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump blocks release of Russia memo
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 (08:12 IST)

रूसी मेमो जारी करने पर ट्रंप ने लगाई रोक

रूसी मेमो जारी करने पर ट्रंप ने लगाई रोक - Donald Trump blocks release of Russia memo
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट्स द्वारा तैयार किए गए एक वर्गीकृत दस्तावेज़ को जारी करने पर रोक लगा दी। इसमें 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी भूमिका की जांच में ट्रंप के प्रति संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) और न्याय विभाग पर पक्षपात करने संबंधी रिपब्लिकन मेमो का खंडन किया गया है।
 
व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि न्याय विभाग ने ज्ञापन के कुछ अंशों की पहचान की है जिससे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून प्रवर्तन हितों के लिए विशेष रूप से गंभीर चिंताओं का निर्माण होगा।
 
एक हफ्ते पहले, ट्रंप ने रिपब्लिकन मेमो जारी करने के बारे में एफबीआई की आपत्तियों को खारिज कर दिया था। उस मेमो में वरिष्ठ कानून प्रवर्तन अधिकारियों को निशाना बनाया गया था।
 
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की खुफिया समिति ने पैनल के डेमोक्रेट्स द्वारा तैयार किए गए 10-पृष्ठों के दस्तावेज़ को जारी करने के लिए सोमवार को सर्वसम्मति से मतदान किया। यदि ट्रंप इसे जारी करने को मंजूरी दे देते तब समिति इसे सार्वजनिक कर पाती। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
खुशखबर, अब व्हाट्सएप से भी भेज सकेंगे पैसे...