• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US Shut down
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (14:24 IST)

अमेरिका में फिर शटडाउन, कामकाज बंद

अमेरिका में फिर शटडाउन, कामकाज बंद - US Shut down
वॉशिंगटन। अमेरिका में धन आहरण संबंधी बाधाओं के कारण सरकारी कामकाज शुक्रवार को फिर ठप हो गया।
 
कांग्रेस की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं किए जाने के कारण गुरुवार रात ज्यादातर संघीय एजेंसियों के लिए वित्त मुहैया कराने वाली संस्थाओं ने काम करना बंद कर दिया। कांग्रेस ने सरकार चलाने के लिए जरूरी बजट पारित नहीं किया जिसके कारण अमेरिका में फिर से 'शटडाउन' हो गया है, हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी अवधि कम होगी।
 
सांसदों को उम्मीद थी कि अस्थायी संघीय बजट की समय सीमा पूरी होने से पहले नए खर्च विधेयक को मंजूरी मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
 
देश में इसी साल जनवरी की शुरुआत में तीन दिन तक शटडाउन रहा था। सरकारी कामकाज को फिर से सुचारु रूप से शुरू करने के लिए उस समय एक अस्थायी बजट को संसद के दोनों सदनों सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से पारित कराया गया था। इस बार फिर सरकारी कामकाज शुरू करने के लिए दोनों सदनों से दो साल के नए विधेयकों का पारित होना बेहद जरूरी है।
 
अमेरिका का बजट एक अक्टूबर से पहले पारित हो जाना चाहिए। इसी दिन से संघीय सरकार के वित्तीय वर्ष की शुरुआत होती है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि कांग्रेस समय सीमा के भीतर बजट पारित नहीं करा पाई है लेकिन इस दौरान संघीय एजेंसियों के लिए अस्थायी आधार पर पैसे का इंतजाम कर दिया जाता है। इस बार कांग्रेस फंडिंग जारी रखने के मुद्दे पर सहमति बनाने में नाकाम रही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
यूपी के इटावा में जमीन फटने से हडकंप मचा