शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russian helicopter collepsed in Syria
Written By
Last Modified: मॉस्को , मंगलवार, 8 मई 2018 (12:34 IST)

सीरिया में फिर गिरा रूसी हेलीकॉप्टर, दोनों पायलटों की मौत

सीरिया में फिर गिरा रूसी हेलीकॉप्टर, दोनों पायलटों की मौत - Russian helicopter collepsed in Syria
मॉस्को। सीरिया में रूस का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार उसके दोनों पायलटों की मौत हो गई। 
 
तास समाचार एजेंसी ने बयान के हवाले से बताया कि सीरियाई अरब गणराज्य के पूर्वी क्षेत्रों की एक नियमित उड़ान के दौरान एक रूसी केए -52 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान के दोनों पायलटों की मौत हो गई।'
 
इसमें बताया गया है कि यह हादसा संभवत: तकनीकी खराबी के कारण हुआ होगा और बचाव टीम ने शवों को बरामद कर लिया है। 
 
रूसी सेना का यह दूसरा विमान एक सप्ताह से कम समय के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। तीन मई को रूस का एक लड़ाकू विमान एक एयरबेस से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें दोनों पायलटों की मौत हो गई थी। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
नाथू ला से 500 यात्री जाएंगे कैलाश मानसरोवर