शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russia stops natural gas supplies to Poland and Bulgaria
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (09:27 IST)

रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को रोकी प्राकृतिक गैस की आपूर्ति

रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को रोकी प्राकृतिक गैस की आपूर्ति - Russia stops natural gas supplies to Poland and Bulgaria
मॉस्को। रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को बुधवार से अपनी प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बंद कर दी है। रूस ने यह कदम दोनों देशों द्वारा प्राकृतिक गैस के लिए रूबल में भुगतान करने से इंकार करने के बाद उठाया है। पोलैंड की सरकारी गैस कंपनी पीजीएनआईजी ने कहा कि गजप्रोम ने 26 अप्रैल को पीजीएनआईजी को इस बात की जानकारी दी। गजप्रोम ने बताया कि वह 27 अप्रैल को अनुबंध दिवस को यमल अनुबंध के तहत आपूर्ति को पूरी तरह से निलंबित कर देगी।

 
सीएनएन न्यूज चैनल के अनुसार नवीनतम घोषणा ने मंगलवार को अमेरिकी प्राकृतिक गैस वायदा को लगभग 3 प्रतिशत उछाल दिया। रूसी न्यूज एजेंसी तास के मुताबिक रूस की दिग्गज ऊर्जा कंपनी गजप्रोम ने हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं की है कि पोलैंड को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति रोक दी गई है।
ये भी पढ़ें
4 साल बाद एग्रीकल्चर कॉलेज में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह, 8 राज्यों से आए लोगों ने ताजा कीं यादें