मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ruckus in Pakistan's Punjab Assembly
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (15:41 IST)

पाकिस्तान विधानसभा में जमकर हंगामा, महिला विधायक भिड़ीं, बाल नोचे और दी गालियां

पाकिस्तान विधानसभा में जमकर हंगामा, महिला विधायक भिड़ीं, बाल नोचे और दी गालियां - Ruckus in Pakistan's Punjab Assembly
इस्‍लामाबाद। इन दिनों पाकिस्तान में सियासी उठापटक का दौर चल रहा है। एक के बाद एक चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। इस बीच पंजाब प्रांत की विधानसभा से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। विधानसभा में जमकर हंगामा और नारेबाजी देखने को मिली। सत्र के स्थगित होने के बाद सरकार और विपक्ष के विधायक एक-दूसरे से भिड़ गए, जिसमें महिला विधायक भी शामिल थीं।

खबरों के अनुसार, पंजाब विधानसभा का सत्र रविवार को सदन के नए नेता और मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए बुलाया गया लेकिन बिना वोटिंग के 6 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सत्र के स्थगित होने के बाद सरकार और विपक्ष के विधायक एक-दूसरे से भिड़ गए, जिसमें महिला विधायक भी शामिल थीं।

विधानसभा में महिला विधायकों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा मीडिया में इस वीडियो और खबर ने खूब सुर्खियां बंटोरी। पाकिस्तानी मीडिया के डॉन न्यूज ने भी इस वीडियो को साझा किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे विधानसभा में महिलाएं एक-दूसरे से भिड़ गईं। महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचते भी नजर आ रही हैं। कुछ देर बाद इस लड़ाई में पुरुष विधायक भी शामिल हो जाते हैं।

इस बीच सत्ता पक्ष की विधायक और विपक्ष की विधायक आमने-सामने आ गईं। दोनों तरफ से एक-दूसरे को धक्का देने का सिलसिला शुरू हो गया और देखते ही देखते बवाल बहुत बढ़ गया। सदन में विधायकों ने एक-दूसरे पर चिल्लाना शुरू कर दिया।