गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Armys big statement on political crisis in Pakistan
Written By
Last Modified: रविवार, 3 अप्रैल 2022 (18:54 IST)

पाकिस्तान में सियासी संकट पर सेना का आया बड़ा बयान

पाकिस्तान में सियासी संकट पर सेना का आया बड़ा बयान - Armys big statement on political crisis in Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना ने रविवार को कहा कि देश में उत्पन्न राजनीतिक उथल-पुथल की स्थिति से उसका ‘कोई लेना-देना नहीं’है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने यह टिप्पणी अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने और प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा नेशनल असेंबली को भंग करने की पृष्ठभूमि में एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए की।

इफ्तिखार ने कहा कि नेशनल असेंबली में आज जो भी हुआ, उससे सेना का कोई लेना देना नहीं है। पाकिस्तान के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक 75 साल की अवधि में आधे से अधिक समय तक यहां की सेना ने देश पर राज किया है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने गत एक हफ्ते में कम से कम दो बार प्रधानमंत्री खान से मुलाकात की है।
इससे पहले रविवार को नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री को हटाने के लिए संयुक्त रूप से पेश अविश्वास प्रस्ताव को संविधान के अनुच्छेद-5 के तहत ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए खारिज कर दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री को संसद के निचले सदन को भंग करने की सिफारिश राष्ट्रपति को भेजने का समय मिल गया।
पाकिस्तान में मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता की शुरुआत 8 मार्च को विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव पेश करने से हुई। हालांकि, प्रधानमंत्री ने इस पर पलटवार करते हुए कहा था कि यह चुनी हुई सरकार को सत्ता से हटाने की ‘विदेशी साजिश’ है।
 
प्रधानमंत्री खान के मुताबिक सेना के शीर्ष नेतृत्व ने उनसे पिछले सप्ताह मुलाकात की थी और राजनीतिक संकट के समाधान के लिए तीन विकल्प दिए थे जिनमें इस्तीफा देना, अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना या समय से पूर्व चुनाव कराने का विकल्प शामिल था।
 
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई : पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने रविवार को देश में चल रहे राजनीतिक हालात पर स्वत: संज्ञान लिया। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी द्वारा दिए गए असंवैधानिक फैसले की समीक्षा करने के लिए विपक्षी नेताओं की मांग के बाद पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल शीर्ष अदालत पहुंचे। हालांकि सुनवाई कल तक के लिए टल गई है।