गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Robot, new kind robot, scientific research
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (16:59 IST)

गिरने से बचने में सक्षम रोबोट झींगुर से प्रेरित

Robot
वॉशिंगटन। वैज्ञानिकों ने एक नए तरह का रोबोट बनाया है जो अपने आपको गिरने से बचाने में सक्षम है। यह रोबोट झींगुर से प्रेरित है जो अपने पैरों का इस्तेमाल किए बगैर खुद को लड़खड़ाने से बचा लेते है
 
रोबोट ऐसे कई काम करते हैं जो या तो मानव नहीं कर सकते या नहीं करना चाहते। उनके पहियों या पैरों की संरचना बड़ी जटिल होती है। ये रोबोट अगर लड़खड़ा जाएं, गिर जाएं तो लगभग बेकार हो जाते हैं।
 
अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोयस में शोधार्थी मारियाना एलिने ने कहा, यह विचार तब आया जब कीट शरीर विज्ञान के छात्रों के एक समूह ने अपने क्लास प्रोजेक्ट के रूप में करीब से यह पता लगाने की कोशिश की कि झींगुर आखिर उछल किस तरह पाते हैं।
 
एलिने ने बताया कि झींगुरों के सिर और धड़ के बीच के भाग की बनावट कुछ इस तरह की होती है जो उन्हें हवा में उछलने और फिर वापसी में पैर जमीन पर टिकाने में मदद देती है। ऐसे में क्लिक जैसी आवाज आती है।
 
अनुसंधानकर्ताओं ने झींगुरों की कई प्रजातियों को परखा। समूह ने उसी तरह की प्रणाली की कई प्रतिकृतियां तैयार की हैं जिसे रोबोट में लगाया जाएगा। इस अनुसंधान को लिविंग मशीन्स 2017 में पेश किया गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया को परमाणु शक्ति नहीं माना जाएगा : रूस