मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rishi Sunak tops new UK PM vote, only 4 remain in race
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जुलाई 2022 (07:57 IST)

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री की दौड़ में ऋषि सुनक सबसे आगे, इन 3 दिग्गजों से मुकाबला

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री की दौड़ में ऋषि सुनक सबसे आगे, इन 3 दिग्गजों से मुकाबला - Rishi Sunak tops new UK PM vote, only 4 remain in race
लंदन। पूर्व चांसलर ऋषि सुनक ने सोमवार को संसद के कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच मतदान में शीर्ष स्थान हासिल किया। अब उनका मुकाबला पेनी मोर्डंट, लिज़ ट्रस और केमी बैडेनोच से हैं। वहीं, उनके प्रतिद्वंदी टॉम तुगेंदत सबसे कम मत प्राप्त करने के बाद प्रधानमंत्री बनने की दौड़ से बाहर हो गए।
 
ब्रिटिश भारतीय पूर्व वित्त मंत्री को तीसरे दौर के मतदान में 115 मत प्राप्त हुए, वहीं व्यापार मंत्री पेनी मोर्डंट को 82, विदेश सचिव लिज़ ट्रस को 71 और केमी बैडेनोच 58 वोट मिले। मंगलवार को होने वाले अगले दौर के मतदान में इस सूची के और घटने की उम्मीद है। गुरुवार तक केवल दो उम्मीदवार मैदान में बचे रहेंगे।
 
5 सितंबर तक विजयी उम्मीदवार तत्कालीन प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन की जगह नए प्रधानमंत्री के रूप में पद की शपथ लेंगे।
ये भी पढ़ें
यूपी, उत्तराखंड में जमकर बरसेगा पानी, IMD ने जारी किया अलर्ट