अमीर गांव! हर व्यक्ति की आय 80 लाख सालाना...
जब हम गांवों को याद करते हैं तो हमारे दिमाग में कच्ची सड़कें, मिट्टी के घर, खेत-खलिहान और खेत जोतने के लिए जाते किसान आते हैं, लेकिन अगर आप चीन के सबसे अमीर गांव की बात करते हैं तो वहां ऐसा कुछ नहीं है।
चीन के इस गांव में एक सुपर टॉवर है, पचास मिलियन डॉलर के सोने से बना ठोस बैल है। यहां एक नई टैक्सी सर्विस शुरू की गई है लेकिन इसकी सभी कैब्स या टैक्सियां हेलीकॉप्टर हैं। पूर्वी चीन के हुआंगशू प्रांत का हुआशी गांव ऐसा है जिसने सुख, सुविधाअओं के मामले में बड़े-बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया है।
चीन के जियांगयिन शहर के पास बसा हुआशी गांव का प्रत्येक गांववासी सालाना 80 लाख रुपए कमाता है। यहां रहने वाले प्रत्येक ग्रामीण के पास आलीशान बंगला, महंगी कार, बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं। इस गांव में करीब 2000 लोग रहते हैं जिनकी सालाना आमदनी एक लाख यूरो है।
यह गांव नई तकनीक और पर्यटन का हब है और यहां रहने वाले प्रत्येक नागरिक के खाते में कम से कम ढाई लाख डॉलर जमा रहते हैं। यहां के लोग अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए अगर रेल में नहीं बैठे होते हैं तो वे अपने-अपने हेलीकॉप्टरों पर सवार होते हैं।
यहां के सबसे ऊंचे भवन को 'हैंगिंग विलेज ऑफ हुआशी' कहा जाता है जो कि जमीन से 328 मीटर (या 1067 फुट) ऊंचा है और इसके जैसी दूसरी गगनचुम्बी इमारत या तो बीजिंग में या फिर मध्य लंदन में है। वर्ष 1961 में जब इस गांव की स्थापना हुई थी तब यहां कृषि की हालत बहुत खराब थी लेकिन गांव की कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वू रेनवाओ ने गांव की तस्वीर बदल डाली। गांव की सामूहिक खेती की प्रणाली ने यहां के लोगों की किस्मत बदल डाली और अब यह दुनिया के शहरों के लिए आदर्श बन गया है।