सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rape, Sexual Offenses, American court
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 अगस्त 2018 (11:12 IST)

भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर को बलात्कार के जुर्म में 10 साल प्रोबेशन की सजा

भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर को बलात्कार के जुर्म में 10 साल प्रोबेशन की सजा - Rape, Sexual Offenses, American court
ह्यूस्टन। टेक्सास में भारतीय मूल के एक पूर्व चिकित्सक को मरीज के साथ बलात्कार करने के जुर्म में 10 साल के प्रोबेशन की सजा सुनाई गई है। बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के एक पूर्व चिकित्सक शफीक शेख (46) को शुक्रवार को 10 साल प्रोबेशन (निगरानी में रखने) की सजा सुनाई गई है और उसे एक यौन अपराधी के रूप में पंजीकृत किया जाएगा।


पिछले सप्ताह समाप्त हुई जिरह के बाद ज्यूरी सदस्यों ने शेख को दोषी ठहराया था। इस अपराध में 20 साल तक जेल की सजा होती है, लेकिन टेक्सास ज्यूरी ने शेख को 10 साल प्रोबेशन पर रखने की सजा सुनाई। गौरतलब है कि शेख ह्यूस्टन के बेन ताउब अस्पताल में 2013 में रात्रिकालीन पारी में काम कर रहा था।

उसी समय एक महिला सांस लेने में दिक्कत और सांस लेने में घरघराहट की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थी। वह रातभर अस्पताल में थी और बेहोशी की हालत में थी। रात में शेख उसके कमरे में कई बार गया और उसका यौन उत्पीड़न किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने नर्स को बुलाने के लिए सहायता बटन दबाने का प्रयास किया, लेकिन वह बटन काम नहीं कर रहा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाइनापल-खोया की स्वादिष्ट सफेद बर्फी