रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Randi Zuckerberg, ‪Alaska Airlines‬,
Written By
Last Updated :फ्लोरिडा , शनिवार, 2 दिसंबर 2017 (11:07 IST)

मार्क जकरबर्ग की बहन का विमान में यौन शोषण

Randi Zuckerberg‬
फ्लोरिडा। फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग की बहन रैंडी जकरबर्ग ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के माध्यम से आरोप लगाया है कि अलास्का एयरलाइंस के विमान में उनके साथ एक शख्स ने यौन शोषण किया।
 
रैंडी ने पोस्ट में लिखा है कि वह बुधवार को लॉस एंजिलस से मजतलन जाने वाली अलास्का एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार हुईं। कुछ ही देर बाद उनके पास की सीट पर बैठे शख्स ने उन पर अश्लील और स्पष्ट यौन टिप्पणी करना शुरू कर दिया।
 
उन्होंने लिखा कि मुझे उस वक्त यह बेहद उग्र और निराश करने के साथ ही अपमानजनक महसूस हो रहा था। जब मैंने इसकी शिकायत कैबिन अटेंडेंट से की तो उसने इसे खारिज कर दिया। उसने कहा कि आरोपी उनका रेगुलर कस्टमर था।
 
रैंडी की इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए एयरलाइंस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एयरलाइंस ने कहा कि हमारे ग्राहकों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वप्रथम है और हम किसी भी तरह के यौन शोषण को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं।
ये भी पढ़ें
सात घंटे लेट हुआ विमान, मुंबई हवाईअड्डे पर हंगामा