मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North korea missile can target washington
Written By
Last Modified: सोल , शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017 (10:48 IST)

सावधान, वाशिंगटन तक हमला कर सकती है उत्तर कोरिया की यह मिसाइल...

North korea
सोल। दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने इस हफ्ते जिस ताकतवर मिसाइल का परीक्षण किया है वह संभावित रूप से 13 हजार किलोमीटर तक के लक्ष्य पर हमला करने में सक्षम है और अमेरिका उसकी जद में आ सकता है।
 
दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि अंतरद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल लक्ष्य पर सही तरीके से हमला कर सकती है, इस बात को निर्धारित करने के लिए इसकी समीक्षा किए जाने की जरूरत है।
 
कई सवाल बाकी है, लेकिन सरकार की व्यापक सहमति और बाहरी विश्लेषकों का मानना है कि ताकतवर ह्वासोंग-15 आईसीबीएम आगे के कदम का महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व करता है, जिसने उत्तर कोरिया को परमाणु आधारित लंबी दूरी की मिसाइलों के एक व्यवहार्य शस्त्रागार के लक्ष्य के करीब ला दिया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
यूपी निकाय चुनाव परिणाम... (लाइव)