सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nikki Haley's statement a 'bloodthirsty' stance on North Korea: Russian FM
Written By
Last Modified: मॉस्को , शनिवार, 2 दिसंबर 2017 (09:28 IST)

उत्तर कोरिया पर हेली का बयान 'खून का प्यासा' होने जैसा : रूसी विदेश मंत्री

उत्तर कोरिया पर हेली का बयान 'खून का प्यासा' होने जैसा : रूसी विदेश मंत्री - Nikki Haley's statement a 'bloodthirsty' stance on North Korea: Russian FM
मॉस्को। रूस ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली के उत्तर कोरिया को लेकर दिए गए बयान को 'खून का प्यासा' होने जैसा बताया और कहा कि इससे स्थिति और बदतर हो सकती है।
 
रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने अपने इतालवी समकक्ष के साथ रोम में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। दो दिन पहले संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा था कि अगर उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों को लेकर युद्ध होता है तो देश को पूरी तरह तबाह कर देंगे।
 
रूस की समाचार एजेंसियों ने लावरोव के हवाले से कहा, 'अगर कोई उत्तर कोरिया को नष्ट करने के लिए बल का इस्तेमाल करने के लिए आतुर हैं जैसा कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत ने कहा तो यह लड़ाई के लिए उकसावे वाला बयान है।' गौरतलब है कि हेली ने उत्तर कोरिया के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद यह बात कही थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एक ही परिवार से हैं अमिताभ, शास्त्री और बोस...