• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Punished after losing Bet To Friends
Written By

शर्त हारने पर मिली यह अनोखी सजा...

शर्त हारने पर मिली यह अनोखी सजा... - Punished after losing Bet To Friends
टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास में एक किशोर को शर्त हारना खासा महंगा पड़ गया। सत्रह साल के इस लड़के ने बास्केटबॉल टीम की जीत की शर्त लगाई थी लेकिन उसकी टीम हार गई। दोस्तों ने शर्त हारने पर उसे अनोखी सजा दी। 
 
इसके बाद शर्त के मुताबिक दोस्तों ने ट्राफिक पोल पर डक्ट टेप से अनोखे ढंग से बांध दिया। लड़के को ऐसी हालत में देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद पुलिस ने शावेज नामक किशोर को शर्त के दंड से मुक्ति दिलाई।
चित्र सौजन्य : यू ट्यूब
ये भी पढ़ें
शर्मनाक! कश्मीर में क्रिकेटरों ने पहनीं पाकिस्तानी जर्सी, पाक का राष्ट्रगान भी गाया