शर्मनाक! कश्मीर में क्रिकेटरों ने पहनीं पाकिस्तानी जर्सी, पाक का राष्ट्रगान भी गाया
श्रीनगर। कश्मीर घाटी के लोगों में अलगाववादी भावनाएं किस तरह भरी हुई हैं, इसका उदाहरण हाल ही में आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट से समझा जा सकता है। कश्मीर के गांदरबल में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में एक टीम ने न सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट टीम जैसी यूनिफॉर्म पहनी, बल्कि मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान भी गाया गया। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
इस मैच का वीडियो और फोटो अब वायरल हो रहे है। पुलिस जांच में जुटी है लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले कमेंटेटर्स ने घोषणा की थी कि मैच शुरू होने से पहले बाबा दरया टीम के खिलाड़ी सम्मान के तौर पर पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाएंगे। एक खास बात यह है कि जिस ग्राउंड पर मैच खेला गया, उसके बगल में ही पुलिस स्टेशन है।
जानकारों का कहना है कि मैच के दौरान पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी भी की गई जबकि पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले दो कश्मीरी संगीतकारों ने भी पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया था और उस समय इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। विदित हो कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की वजह से अलगाववादियों ने हड़ताल भी रखी थी।
खुफिया जानकारी के मुताबिक, गांदरबल में 2 अप्रैल को यह टूनार्मेंट हुआ था। विदित हो कि इसी दिन नरेंद्र मोदी ने देश की सबसे लंबी टनल चेनानी-नाशरी का उद्घाटन किया था लेकिन राज्य में हुई इस कार्यक्रम का अलगाववादियों ने विरोध ही नहीं किया वरन उस दिन बंद और हड़ताल रखी थी।
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया