मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pro-Khalistani, pro-Modi demonstrators clash outside Indian mission in London
Written By
Last Updated :लंदन , रविवार, 10 मार्च 2019 (12:02 IST)

लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प - Pro-Khalistani, pro-Modi demonstrators clash outside Indian mission in London
लंदन। ब्रिटेन के लंदन में भारतीय उच्चायोग के समक्ष शनिवार को प्रदर्शन कर रहे दो समूहों के बीच झड़प हो गई।
 
स्कॉटलैंड यार्ड का कहना है कि ब्रिटेन स्थित कश्मीरी और खालिस्तान समर्थक संगठनों और मोदी के समर्थन में जमा लोगों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
 
कश्मीरी और खालिस्तान समर्थक संगठनों के लोग भारत विरोधी नारेबाजी कर रहे थे जबकि दूसरा समूह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगा रहा था। ओवरसीज पाकिस्तानी वेलफेयर काउंसिल (ओपीडब्ल्यूसी) एवं सिख्स फॉर जस्टिस समूहों और ब्रिटेन फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसायटी समूह के लोगों के बीच झड़प हुई।
 
मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को बाद में छोड़ दिया गया। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, आतंकी जैसे दिखते हैं पीएम मोदी