सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Congress leader controversial statement on PM Modi
Written By
Last Modified: हैदराबाद , रविवार, 10 मार्च 2019 (10:06 IST)

कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, आतंकी जैसे दिखते हैं पीएम मोदी

PM Modi
हैदराबाद। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद विजया शांति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि पीएम मोदी किसी आतंकवादी की तरह दिखते हैं।

विजया शांति ने प्रधानमंत्री मोदी पर यह बयान उस वक्त दिया जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद थे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा, 'सभी लोग इस बात से डरे हुए हैं कि प्रधानमंत्री मोदी किस वक्त कोई बम गिरा देंगे। लोगों से प्यार करने की जगह वह उन्हें डराते हैं और इस तरह किसी भी प्रधानमंत्री को नहीं होना चाहिए।'
 
कांग्रेस नेता विजयाशांति के इस बयान पर बवाल मच गया। भाजपा ने इस पर आपत्ति लेते हुए ट्वीट किया, 'अब कांग्रेस पूरे तरीके से पाकिस्तान और वहां मौजूद आतंकियों के प्रति हमदर्दी दिखाने लगी है। बीजेपी ने आगे लिखा वेलकम टू न्यू इंडिया। ये डर अच्छा है।'