• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress attacks PM Modi on Nirav Modi case
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 9 मार्च 2019 (11:23 IST)

कांग्रेस ने कसा तंज, मोदी भए कोतवाल, तो डर काहे का...

कांग्रेस ने कसा तंज, मोदी भए कोतवाल, तो डर काहे का... - Congress attacks PM Modi on Nirav Modi case
नई दिल्ली। अरबों रुपए की बैंक जालसाजी के आरोपी नीरव मोदी के लंदन में रहने और वहां की सड़कों पर सरेआम घूमने से जुड़ी खबर को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि हजारों करोड़ रुपए लूटकर ऐशगाह में जिंदगी बिताना इस सरकार में ही मुमकिन है।
 
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'देश के 23,000 करोड़ रुपए लूट कर ले जाओ, बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर प्रधानमंत्री के साथ विदेश में फोटो खिचवाओ, लंदन में 73 करोड़ रुपए के ऐशगाह में जिंदगी बिताओ। बुझो, मैं कौन हूं, अरे छोटा मोदी, और कौन!' उन्होंने आरोप लगाया, 'जब मोदी भए कोतवाल, तो डर काहे का। मोदी है तो मुमकिन है!'
 




ब्रिटेन के एक बड़े अखबार ने अपनी खबर में दावा किया है कि नीरव मोदी लंदन में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहता है और वहां की सड़कों पर घूमता है। अखबार की ओर से जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि रिपोर्टर के सवालों पर नीरव ने बार-बार कहा कि 'नो कमेंट'।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव से पहले संघ की शरण में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह !