करोड़ों रुपए के घोटालेबाज नीरव मोदी की 5 देशों में संपत्तियां सील
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी की भारत में 637 करोड़ की संपत्तियों और 4 अन्य देशों में उसके ठिकानों को सील किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सील की गईं संपत्तियों में मुंबई स्थित एक अपार्टमेंट, हीरे के आभूषण, खाड़ी देशों के बैंको में 5 खाते और न्यूयॉर्क में स्थित संपत्तियों को सील किया गया है।
हाल में ईडी ने खाड़ी देशों की एजेंसियों के समन्वय से विदेशों में नीरव की संपत्तियों का पता लगाने का काम कर रही थी। इसके अलावा नीरव के सहयोगियों के भी कुछ बैंक खाते सील किए गए हैं।