रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi speech,
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 अगस्त 2018 (10:47 IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण की दस प्रमुख बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण की दस प्रमुख बड़ी बातें - Prime Minister Narendra Modi speech,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से 82 मिनट भाषण दिया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण 4 साल में सरकार की योजनाओं बताई और 2013 से आज के भारत की तुलना की।
जानते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण की दस बड़ी बातें-
1. 2022 से पहले अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजेंगे। भारत का कोई बेटा या बेटी अंतरिक्ष में जाएगा।
2. पिछले चार साल में गरीबों को सशक्त किया। अंतरराष्ट्रीय संस्था ने बताया पिछले दो साल में 5 करोड़ लोग गरीबी  रेखा से बाहर आएं हैं।  
3 . भारतीय सेना में पुरुष अधिकारियों की तरह महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया जाएगा।  
4. इन डायरेक्ट टैक्स भरने वालों का आंकड़ा जीएसटी आने के बाद 1 करोड़ 16 लाख पहुंच गया। 70 साल में यह  आंकड़ा 70 लाख था। आज यह संख्या दुगनी होकर कर पौने सात करोड़ हो गई, 2013 तक डायरेक्ट टैक्स देने वालों  की संख्या 4 करोड़ लोग थे।
5. हर भारतीय के पास घर, बिजली, गैस, जल, शौचालय, कुशलता, सस्ती और अच्छी स्वाथ्य, सुरक्षा, इंटरनेट मिले मैं यही मेरा संकल्प। हमारा मंत्र रहा है 'सबका साथ सबका विकास। 
6. सरकार ने 90 करोड़ रुपए गलत लोगों के हाथों में जाने से बचाए। 90 हजार करोड़ रुपए गलत लोगों के हाथ में जाते थे, आज देश की भलाई में काम आते हैं। योजनाओं का मख्खन बिचौलिए खा जाते हैं। योजनाओं में 6 करोड़ फर्जी लोगों को पकड़ा। 
7. गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना अभियान प्रारंभ। 10 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। योजना में पा‍रदर्शिता लाने के लिए टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा। 
8. मुद्रा लोन के तहत 4 करोड़ लोगों को पहली बार लोन दिया गया।
9. आजादी के बाद भारत में पहली बार सुप्रीम कोर्ट में तीन जज बैठी हुई हैं। आजादी के बाद महिलाओं को सम्मानजनक स्थान मिला। 
10. 2014 में जब स्वच्छता की बात की थी मखौल उड़ाया गया था डब्ल्यूएचओ कह रहा है कि भारत में तीन लाख 
बच्चों की जिंदगी बची। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर स्वच्छाग्रही महात्मा गांधी को कार्यांजलि समर्पित करेंगे। 
10. भारत मछली उत्पादन में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है। हमारा सारा ध्यान कृषि में आधुनिकता लाता है। कृषि में हम नए दायरों को खोलना चाहता है।
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाषण के दौरान सुनाई कविता