सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अक्टूबर 2016 (00:12 IST)

प्रधानमंत्री मोदी न्यूजीलैंड का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी न्यूजीलैंड का दौरा करेंगे - Prime Minister Narendra Modi
न्यूज़ीलैंड से रोहित कुमार 'हैप्पी'

भारत के प्रधानमंत्री मोदी न्यूजीलैंड का दौरा करेंगे। न्यूज़ीलैंड प्रधानमंत्री जॉन की ने पुष्टि करते हुए बताया, "मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। मैं आश्वस्त हूं कि सभी न्यूज़ीलैंडर जिनमें बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय भी सम्मिलित है, प्रधानमंत्री मोदी के न्यूज़ीलैंड आने पर उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। 
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री 'जॉन की' तीन दिवसीय भारत दौरे पर थे।  उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विभिन्न विषयों पर द्विपक्षीय बातचीत की। प्रधानमंत्री 'जॉन की' की  यात्रा 24 से 27 अक्टूबर तक तय थी और उन्हें २४ अक्टूबर को मुंबई पहुंचने था, लेकिन विमान में किसी तकनीकी समस्या के कारण यात्रा के इस चरण को रद्द कर दिया गया।  
 
वे केवल तीन दिन ही भारत रह पाए। वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मिले। मुखर्ज़ी इस वर्ष मई में न्यूज़ीलैंड का दौरा कर चुके हैं। प्रधानमंत्री जॉन की के साथ एक उच्च स्तरीय व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल तथा कुछ सांसद भी भारत दौरे पर थे। भारतीय मूल के सांसद बख्शी भी इस प्रतिनिधिमंडल में सम्मिलित थे।