रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pope Francis Admits Priests, Bishops Sexually Abused Nuns
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 फ़रवरी 2019 (07:51 IST)

पोप फ्रांसिस ने माना, पादरियों और बिशप ने किया ननों का यौन उत्पीड़न

पोप फ्रांसिस ने माना, पादरियों और बिशप ने किया ननों का यौन उत्पीड़न - Pope Francis Admits Priests, Bishops Sexually Abused Nuns
पोप के विमान से। पोप फ्रांसिस ने मंगलवार को स्वीकार कि कैथोलिक चर्च में पादरियों और बिशप ने ननों का यौन उत्पीड़न किया है। 
 
पोप फ्रांसिस ने ननों के यौन उत्पीड़न के बारे में एक पत्रकार के सवाल पूछने पर कहा कि कुछ ऐसे पादरी और बिशप हैं, जिन्होंने ऐसा किया है।

दरअसल, हाल ही में वेटिकन सिटी की महिलाओं पर केंद्रित एक पत्रिका में पादरियों द्वारा ननों के उत्पीड़न की बात सामने आई है। इसमें कहा गया था कि ननों का गर्भपात कराया गया है या उन्हें अपने बच्चों की परवरिश उन्हें पिता के बगैर ही करनी पड़ रही है।
 
माना जा रहा है कि ये पहला मौका है जब पोप फ्रांसिस ने पादरियों की ओर से ननों के यौन शोषण की बात मानी है। उन्होंने कहा कि चर्च इस समस्या के समाधान की कोशिश में जुटी है लेकिन ये दिक्कत 'अब भी बरकरार है'। 
ये भी पढ़ें
इसरो ने लांच किया GSAT-31, जानिए इस लेटेस्ट संचार उपग्रह से जुड़ीं 4 खास बातें