मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. School Principal In Pak Gets 105 Years In Prison For Child Abuse
Written By
Last Modified: पेशावर , मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (23:32 IST)

स्कूल प्रिंसिपल ने किया बच्चों का यौन उत्पीड़न, 105 साल की सजा

स्कूल प्रिंसिपल ने किया बच्चों का यौन उत्पीड़न, 105 साल की सजा - School Principal In Pak Gets 105 Years In Prison For Child Abuse
पेशावर। पाकिस्तान में एक निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक को मंगलवार को एक स्थानीय अदालत ने स्कूली बच्चों का यौन उत्पीड़न करने और परिसर में लगे गुप्त कैमरों से उसका वीडियो बनाने के लिए कुल 105 वर्ष की सजा सुनाई। 
 
अताउल्लाह मारवात को पेशावर शहर में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने मारवात के खिलाफ एक छात्र की शिकायत पर 14 जुलाई 2017 को एक मामला दर्ज किया था। मारवात स्कूल का मालिक भी है। 
 
पेशावर की एक सत्र अदालत ने प्रधानाध्यापक को बाल उत्पीड़न, पोर्नोग्राफी), बलात्कार, ब्लैकमेल और अवैध संबंधों के लिए कुल 105 वर्ष की सजा सुनाई। 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस को मुश्किल में डाल सकता है सबरीमाला मंदिर पर राहुल का बयान