रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pop singer Chester Bennington sucides
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (08:42 IST)

पॉप सिंगर चेस्टर बेनिंगटन ने की आत्महत्या

Pop singer
वाशिंगटन। अमेरिका के प्रसिद्व पॉप सिंगर चेस्टर बेनिंगटन ने शुक्रवार तड़के लांस एंजिल्स स्थित अपने निजी आवास में फंदे के लटक कर आत्महत्या कर ली। वह 41 वर्ष के थे।
 
लांस एंजिल्स के काउंटी कॉर्नर ने चेस्टर की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि चेस्टर ने आत्महत्या कर ली है। वह दो बार जर्मन पुरस्कार जीत चुके थे। चेस्टर एक प्रसिद्व पॉप बैंड लिंकन पार्क के मुखिया भी है, जिनका बैंड इस समय नई संगीत एल्बम, 'वन मोर लाईट ' की प्रमोशन हेतू वर्ल्ड टूर पर है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
यूनान में भूकंप से तबाही, बंदरगाह क्षतिग्रस्त, कई इमारतें ढही