अमेरिका में पीएम मोदी, परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे
ब्रुसेल्स। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेल्जियम की अपनी एक दिन की यात्रा के बाद गुरुवार को अमेरिका पहुंचे, जहां वह परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
इस दौरान मोदी 53 राष्ट्राध्यक्षों के साथ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और विश्व समुदाय से आतंकवाद तथा परमाणु हथियारों पर लगाम कसने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने पर बल देंगे। अमेरिका यात्रा के बाद प्रधानमंत्री सऊदी अरब दौरे पर भी जाएंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी एक दिन की यात्रा पर कल सुबह बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल के साथ द्वीपक्षीय संबंधों पर बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने 13वें भारत यूरोपियन सम्मेलन की भी अध्यक्षता की।
मोदी बेल्जियम के प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), यूरोपीय संघ के सांसदों और बड़े उद्यमियों से भी मिले। इसके बाद वह मालब्रेक मेट्रो स्टेशन भी गए जहां पिछले सप्ताह आतंकी हमला हुआ था। (वार्ता)