गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM Modi meets with Croatian PM Plenkovic
Last Updated :जगरेब , बुधवार, 18 जून 2025 (23:16 IST)

PM मोदी ने की क्रोएशियाई प्रधानमंत्री से मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

PM Modi meets with Croatian PM Plenkovic
Prime Minister Narendra Modi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को क्रोएशियाई समकक्ष आंद्रेज प्लेंकोविक के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मोदी ने अपनी यात्रा से पहले कहा, हमारे दोनों देशों के बीच सदियों पुराने घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा से पारस्परिक हित के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे। मोदी बाल्कन राष्ट्र की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। वह अपनी 3 देशों की यात्रा के अंतिम चरण में आज यहां पहुंचे।
 
वार्ता के लिए आगमन पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया। बातचीत के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिसरी उपस्थित थे। मोदी राष्ट्रपति ज़ोरान मिलनोविक से भी मुलाकात करेंगे। मोदी ने अपनी यात्रा से पहले कहा, हमारे दोनों देशों के बीच सदियों पुराने घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा से पारस्परिक हित के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे।
क्रोएशियाई प्रधानमंत्री प्लेंकोविक ने कहा कि मोदी की यात्रा एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक क्षण में हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, हमने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जगरेब में स्वागत किया! यह दुनिया के सर्वाधिक आबादी वाले देश भारत के प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है- जो एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक क्षण में हो रही है।
प्लेंकोविक ने कहा कि दोनों देश अपने संबंधों में एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए चीजों को सुगम बना रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने पूर्व में नई दिल्ली में एक बयान में कहा था, क्रोएशिया की यात्रा यूरोपीय संघ में भागीदारों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करेगी। (भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
धमकी उन्हें देनी चाहिए जो उनकी धमकियों से डरते, डोनाल्ड ट्रंप को खमेनेई का जवाब