रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM Giorgia Meloni greeting namste g7 summit in italy
Last Updated : शुक्रवार, 14 जून 2024 (12:49 IST)

इटली की PM Giorgia Meloni कर रहीं ‘नमस्ते’, इटली में बज रहा भारत का डंका, वीडियो वायरल

Meloni namste
इटली की संस्‍कृति भारत से अलग है, लेकिन इन दिनों वहां भारतीय अभिवादन ‘नमस्‍ते’ की खूब चर्चा है। यह चर्चा इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की वजह से चर्चा में है। दरअसल, इटली में G7 Summit 2024 आयोजित हो रहा है। ऐसे में वहां पहुंचने वालों का अभिवादन करने की जिम्‍मेदारी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की है। ऐसे में वे अपने मेहमानों से नमस्‍ते कर रही हैं। वे भारतीय परंपरा के अनुसार नेताओं का हाथ जोड़कर और नमस्ते कहकर अभिवादन कर रही हैं। सोशल मीडिया में जॉर्जिया मेलोनी का वीडियो वायरल हो रहा है।
पीएम मोदी भी पहुंचे इटली : बता दें कि विश्व के सबसे ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्षों की इटली में बैठक चल रही है। G7 बैठक की मेजबानी इस बार इटली कर रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच चुके हैं। इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच रहे नेताओं का स्वागत करने के लिए इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी खुद खड़ी थीं, उन्होंने जिस तरह से देश के अन्य नेताओं का स्वागत किया, सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। वीडियो शेयर कर कुछ लोगों का कहना है कि भारतीय संस्कृति का दुनिया में डंका बज रहा है।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो : इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह जी-7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे नेताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन करती दिखाई दे रही हैं। पारंपरिक नमस्ते के अंदाज में अभिवादन करती नजर आईं। एक वीडियो में इटली की पीएम जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का भारतीय परंपरा की तरह स्वागत कर रही है, जिसमें वह हैंडशेक की जगह नमस्ते कह रही हैं।

कौन कौन पहुंचा इटली : G7 सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के इमैनुएल मैक्रो, ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक, जापान के फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज इटली पहुंचे। जिनका मेलोनी ने स्वागत किया। लगभग सभी नेताओं को हाथ जोड़कर नमस्ते करती दिखाई दीं। अब मेलोनी विश्व के नेताओं को नमस्ते कहें और इसकी चर्चा भारत में ना हो।

बता दें कि जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी इटली कर रहा है यह सम्मलेन में दक्षिणी इटली के अपुलिया शहर के बोर्गो एग्नाज़िया में आयोजित किया गया है। 13-15 जून तक जी-7 शिखर सम्मेलन कि बैठक होगी। सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका है जब जॉर्जिया मेलोनी किसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठक की मेजबानी कर रही हों।
Edited by Navin Rangiyal