गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Joe Biden Narendra Modi can meet in Italy
Last Updated : शुक्रवार, 14 जून 2024 (11:32 IST)

PM मोदी से अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन की मुलाकात, पन्नू मामले में हो सकती है बात

PM मोदी से अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन की मुलाकात, पन्नू मामले में हो सकती है बात - Joe Biden Narendra Modi can meet in Italy
PM Modi in G7 summit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी G7 शिखर सम्मेलन के ‘आउटरीच सत्र’ में शामिल होने इटली पहुंच चुके हैं। सम्मेलन से इतर वे अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत 5 राष्‍ट्राध्यक्षों से मुलाकात कर सकते हैं।
 
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि इटली में पीएम मोदी और बाइडन एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिलेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोपों पर चर्चा होगी। सुलिवन ने कहा कि हमने इस मुद्दे पर अपने विचार बता दिए हैं और यह अमेरिका और भारत के बीच बातचीत का एक सतत विषय रहेगा।
 
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचा। वैश्विक नेताओं के साथ सार्थक चर्चाओं में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। हमारा लक्ष्य साथ मिलकर वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना और उज्जवल भविष्य के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाना है।
 
प्रधानमंत्री मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी द्वारा आयोजित कृत्रिम मेधा यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक सत्र में हिस्सा लेंगे। इस सत्र में पोप फ्रांसिस भी शामिल होंगे।

इससे पहले मोदी ने इटली के लिए रवाना होने से पहले एक बयान में कहा था कि उन्हें खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद उनकी पहली यात्रा जी7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की हो रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta