गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Plane crash kills Indian billionaire Harpal Randhawa and his son
Written By
Last Updated :हरारे , बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (09:53 IST)

जिम्बाब्वे में भीषण विमान हादसा, भारतीय अरबपति हरपाल रंधावा और उनके बेटे की मौत

जिम्बाब्वे में भीषण विमान हादसा, भारतीय अरबपति हरपाल रंधावा और उनके बेटे की मौत - Plane crash kills Indian billionaire Harpal Randhawa and his son
Harpal Randhawa:  दक्षिण-पश्चिमी जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा विमान में तकनीकी खराबी के कारण हुआ। यह विमान हीरे की एक खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हादसे में एक भारतीय भारतीय अरबपति खनन कारोबारी हरपाल रंधावा (Harpal Randhawa) और उसके बेटे आमेर (22) सहित 6 लोगों की मौत हो गई है।
 
समाचार वेबसाइट 'आईहरारे' से प्राप्त खबर में बताया गया है कि मशावा के जवामहांडे इलाके में हुए विमान हादसे में खनन कंपनी 'रियोजिम' के मालिक हरपाल रंधावा, उनके बेटे और 4 अन्य मृत्यु का शिकार हो गए हैं। 'रियोजिम' सोने और कोयले का उत्पादन करने के साथ-साथ निकल और तांबे को परिष्कृत करने वाली एक प्रमुख खनन कंपनी है।
 
समाचार के अनुसार 'रियोजिम' के स्वामित्व वाला सेसना 206 विमान शुक्रवार को हरारे से मुरोवा हीरा खदान की ओर जा रहा था, तभी यह दु:खद हादसा हुआ। एकल इंजन वाला विमान मुरोवा डायमंड खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसकी सह-मालिक 'रियोजिम' है।
 
संभवत: जवामहांडे में पीटर फार्म में गिरने से पहले विमान में तकनीकी खराबी आ गई हो जिसके चलते उसमें संभवत: हवा में विस्फोट हो गया। इसमें बताया गया है कि हादसे में विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई।
 
रियोजिम को 29 अगस्त 1956 को रियो टिंटो साउदर्न रोडेशिया लिमिटेड के रूप में इनकॉर्पोरेट किया गया था। इसकी स्थापना शुरुआत में मिडलैंड्स में एम्प्रेस निकेल डिपॉजिट को डेवलप करने और खनन करने के लिए की गई थी। रियोजिम 2004 में रियो टिंटो पीएलसी से अलग हो गई थी। यह कंपनी सोना, कोयला, टोल रिफाइन निकल और तांबे का उत्पादन करती है।(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सिक्किम में बादल फटने से तबाही, सेना के 23 जवान लापता