रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pervez Musharraf says, I am big supporter of Hafiz saeed
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 नवंबर 2017 (10:40 IST)

मुशर्रफ ने उगला भारत के खिलाफ जहर, खुद को बताया हाफिज सईद का समर्थक

मुशर्रफ ने उगला भारत के खिलाफ जहर, खुद को बताया हाफिज सईद का समर्थक - Pervez Musharraf says, I am big supporter of Hafiz saeed
पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। इस दौरान उन्होंने खुद को कुख्यात आतंकी और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का सबसे बड़ा समर्थक बताया।
 
मुशर्रफ ने हाफिज सईद के बारे में बोलते हुए कहा कि वह मुझे बेहद पसंद है और मैं उससे मिल भी चुका हूं। मुशर्रफ ने आतंकी संगठन जमात-उद-दावा को लेकर यह भी कहा कि न सिर्फ मैं बल्कि वे भी मुझे पसंद करते हैं।
 
इस साक्षात्कार में मुशर्रफ ने कहा कि कश्मीर में भारतीय सेना को दबाने और एक्शन में रहने का समर्थन पहले से करता आया हूं। उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ मिलकर भारत ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी घोषित कर दिया, लेकिन यह संगठन सबसे बड़ी फोर्स है।
 
उल्लेखनीय है कि मुशर्रफ पहले भी ओसामा बिन लादेन, अल जवाहिरी और हक्कानी को पाकिस्तान का हीरो बता चुके हैं। मुशर्रफ ने कश्मीर में आतंकवादी भेजे जाने और उन्हें पाकिस्तान से पूरी मदद का खुलासा भी किया था।
 
ये भी पढ़ें
मोदी के वाराणसी को दहलाने की साजिश, आतंकी नईम गिरफ्तार